News > सेमीकंडक्टर प्लांट को लेकर वेदांता ने दी बड़ी जानकारी, बताया कब शुरू होगा काम
सेमीकंडक्टर प्लांट को लेकर वेदांता ने दी बड़ी जानकारी, बताया कब शुरू होगा काम
Posted :Wednesday 19th of July 2023 11:19:22 AMवेदांता (Vedanta) के सेमीकंडक्टर ग्लोबल एमडी आकर्ष के हेब्बर का कहना है कि कंपनी अहमदाबाद के धोलेरा स्पेशल इंन्वेस्टमेंट रीजन में भारत के पहले सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स के निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. वेदांता सेमीकंडक्टर्स एंड डिस्प्ले के ग्लोबल एमडी ने आगे कहा कि कंपनी सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले फैब्स प्लांट पर काम शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
कंपनी की ओर से ये टिप्पणी अनिल अग्रवाल की वेदांता और फॉक्सकॉन के बीच 10 जुलाई को जॉइंट वेंचर टूटने के बाद आई है. जिसने गुजरात में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 19.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई थी.
जल्द घोषणा करेंगे
हालांकि वेदांता ने कहा है कि फॉक्सकॉन के जेवी से हटने के बावजूद वह अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस वेंचर के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रही है. इस बारे में हेब्बार ने कहा कि सेमीकंडक्टर्स में टेक्नोलॉजी और इक्विटी पार्टनर्स को जोड़ने की दिशा में काफी प्रगति हुई है और हम जल्द ही एक घोषणा करेंगे.
हेब्बर ने कहा ''हम सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स के लिए संशोधित योजना के तहत अपने आवेदनों के लिए भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार करेंगे. इसके बाद हम तुरंत निर्माण शुरू करेंगे और हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर निकलेंगे.''
भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार
वेदांता सेमीकंडक्टर्स एंड डिस्प्ले के ग्लोबल एमडी ने आगे कहा कि कंपनी सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले फैब्स प्लांट पर काम शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है. "हम सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स के लिए संशोधित योजना के तहत अपने आवेदनों के लिए भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार करेंगे. इसके बाद, हम तुरंत निर्माण शुरू करेंगे और हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर निकलेंगे."
वर्तमान में वेदांता ने 100 से अधिक ग्लोबल सप्लायर और एंसिलेरी इंडस्ट्रीज के साथ काम किया है जो सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे. गुजरात सरकार ने हमें धोलेरा में जमीन आवंटित की है और फैब के निर्माण के लिए इसे तैयार करने का काम पहले से ही चल रहा है.
Source: https://hindi.cnbctv18.com/